Ind vs Ban 1st Test MatchUpdate: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में खराब शुरुआत देखने को मिली है। लेकिन अब हालात में सुधार है। भारत का स्कोर 54 ओवर की समाप्ति के बाद 209/6 है। रवींद्र जडेजा (21) और रविचंद्रन अश्विन (40) क्रीज पर टिके हुए हैं।
वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के सामने आने से फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे है। अक्सर देखा गया है कि चेपॉक में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। बावजूद इसके रोहित शर्मा चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ क्यों उतरे हैं? जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 ही स्पिन गेंदबाज शामिल हैं।
3 तेज गेंदबाजों को किया शामिल
दरअसल चेपॉक में लाल और काली दो तरह की मिट्टी की पिच है। काली मिट्टी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। वहीं, लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्याजा मदद देखने को मिलती है। वहीं इस मैच में लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने लाल मिट्टी की पिच को देखते हुए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन गेंदबाजों को खिलाने का फैसला किया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चुना गया है। इसके अलावा दो स्पिन गेंदबाजों के रूप में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका
भारतीय टीम को लंच ब्रेक तक पहले सेशन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में तीन बड़े झटके मिल चुके है। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने आगे की पारी को संभाला। लेकिन मैच के दौरान पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच तीखी बहस देखने को मिली है।
पंत और दास के बीच हुई बहस
ऋषभ पंत ने करीब दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। मैच के पहले ही दिन पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली। दरअसल जायसवाल के एक शॉट पर रन लेने के दौरान दास ने पंत की तरफ थ्रो किया। जिसपर गेंद पंत को लगने से बची। उसके बाद पंत ने दास की तरफ देखते हुए कहा कि 'उसको फेंको ना भा, मुझे क्यों मार रहे हो’
आपको बता दें, भारतीय टीम ने अब तक 2 वनडे और 2 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला है। इस बार फिर से भारतीय टीम इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है।
Leave a comment