India Squad For Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन, सबसे बड़ी बात मोहम्मद शमी को टीम में मौका नहीं दिया गया है। इस बात के सकेंत रोहित शर्मा ने पहले ही दिए थे। हालांकि, मोहम्मद शमी ने हामी भरी थी की वो फीट हैं। ऐसे में उनका टीम में सेलेक्शन न होना आशचर्य की बात है।
शमी पर बीबीसीआई की चुप्पी
अब सवाल उठ रहा है कि अगर मोहम्मद शमी चोटिल थे, तो बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज क्यों नहीं जारी किया? जैसे की कुलदीप यादव के बारें में जानकारी दी गई। ऑस्ट्रैलिया दौरे के लिए चयनित टीम के लिए बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी किया। जिसमें लिखा था कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह फीलहाल ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। कुछ इसी तरह का प्रेस रिलीज मोहम्मद शमी के लिए नहीं जारी किया गया। इससे सवाल गहराता जा रहा है कि आखिर शमी का टीम में चयन क्यों नहीं हुआ?
तीन नए खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है। जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नामा शामिल है। बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है। इसके अलावा नीतीश रेड्डी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। वहीं, हर्षित राणा को बैकअप पेसर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी20सीरीज में भी हुआ था। जहां पर नीतीश रेड्डी को खेलने का मौका मिला था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। हालांकि हर्षित राणा को खेलने का मौका नहीं मिला था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय टीम के चयन की 7बड़ी बातें
1.तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना गया
2. अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के रूप में मौका दिया गया है
3. नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है
4. अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी नहीं चुना गया
5. हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा बतैर तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं
6. कुलदीप इंजरी के चलते टीम का से बाहर हैं
7. खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है
Leave a comment