IND VS AUS PERTH TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारी को धार देने की कोशिश की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खेमा ने भी खूब पसीना बहाए हैं। विश्व चैंपियनशिप के लिहाज यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल किया है।
बता दें कि पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। क्योंकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली थी। देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 65 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। क्योंकि, रोहित शर्मा पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। ऐसी संभावना जताई जा रही है, वह पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह अभ्यास मैच के दौरान स्लिप में कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीमः जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल (चोटिल), विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीमः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क
Leave a comment