तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हुए कोरोना पॉजिटिव, टूट सकता है विश्व कप खेलने का सपना!

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हुए कोरोना पॉजिटिव, टूट सकता है विश्व कप खेलने का सपना!

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले टी20 मैच से पहले ही भारत के खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। जहां एक तरफ टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए जए है। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट के मुताबिक वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।

बता दें कि, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से बाहर हो चुके है। वहीं आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला कोविड से रिकवर के बाद लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले जाएंगे जिनमें 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में खेला जाएगा। इसके मेच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला मोहाली में 20 सितंबर को खेलेगी, जबकि उसका दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा। दौरे के तीसरे और अंतिम मैच में टीम हैदराबाद में 25 सितंबर को मेजबान टीम से भिड़ेगी।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम- आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

Leave a comment