IND VS AUS PINK TEST: पर्थ का किला फतह करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा की वापसी ने ऑस्टलियाई खेमे में टेंशन बढ़ा दी है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय सलामी बल्लेबाज के फिट होने के बाद कंगारू गेंदबाजों में चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा।
ये खिलाड़ी हुआ फिट
बता दें कि डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ दो दिनों की डेन-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके लिए सभी खिलाड़ी कैनबरा पहुंच गए हैं। वहीं, प्रैक्टिस मैच से पहले भारतीय टीम को खुशखबरी मिली है। क्योंकि, शुभमन गिल अभ्यास करते दिखे। बता दें कि गिल नेट्स में थ्रो डाउन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप, हर्षित राणा और यश दयाल की गेंदों पर अभ्यास किया। हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं है कि वह अगला मैच खेलेंगे या नहीं।
भारतीय टीम के लिए गिल अहम क्यों?
बता दें कि गिल टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में 51 की औसत से 259 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इसके अलाव उन्होंने अभी तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1800 रन बनाए। जिसमें पांच शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन पर खेले थे।
शुभमन गिल हुए थे चोटिल
बॉर्डर-गवास्कर सीरीज की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा था। पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। वह अभ्यास मैच के दौरान स्लिप में कैच पकड़ने के चक्कर में उनकी ऊंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था। जिसके बाद उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। साथ ही वह पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
Leave a comment