ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। जहां एक तरफ आगामी टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से यह सीरीज बेहद अहम होगा। वहीं दूसरी ओर इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके है। जिनमें से भारत ने करीब 13 मैच जीते है और ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में कुल 9 मैच आए है। वहीं बात आखिरी मैच की करे तो दोनों टीमें आखिरी बार दिसंबर 2020 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टकराई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 12 रनों से हराया था।  हालांकि यह मैच जिस सीरीज का हिस्सा था, वह सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी। इसके अलावा एशिया कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर खूब सवाल उठाए गए थे। पूर्व क्रिकेटर्स ने आरोप लगाए थे कि रोहित अब तक सटीक-11 खिलाड़ियों को नहीं चुन पाए हैं। वहीं, कप्तान रोहित ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी प्रयोग कर लेना चाहते हैं ताकि उनके पास पर्याप्त विकल्प हों। हालांकि, अब भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले गिने चुने टी-20 खेलने हैं। ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करेगा।

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, सीन एबॉट।

Leave a comment