IND Vs AUS: एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज, महज 188 रनों पर सिमटे कंगारू

IND Vs AUS: एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज, महज 188 रनों पर सिमटे कंगारू

IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ऑलआउट हुई। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की तरफ मोहम्मद शमीऔर सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक बार फिर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट आए।  

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर में 188 रना बनाकर आउट हो गई। वहीं भारत को जीत के लिए 189 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजह 19 रन के भीतर खोए आखिरी 5 विकेट खो दिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए है। उन्होंने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। वहीं जो इंगलिस ने 26 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक भी हासिल नहीं कर पाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। ट्रेविस हेड पांच रन बनाकर सिराज का शिकार बने थे। इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई थी।स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 22 रन बना सके।

Leave a comment