IND VS ENG 2021: दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वसूला लगान, 317 रनों से हारी इंग्लैंड की टीम

IND VS ENG 2021: दूसरे टेस्ट मैच में भारत  ने वसूला लगान, 317 रनों से हारी इंग्लैंड की टीम

नई दिल्ली: कोरोना काल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है. दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम 164 रनों पर आउट हो गई है.वहीं भारत ने इंग्लैंड की टीम को 482 रनों की लक्ष्य दिया था. इसके साथ भारत की तरफ से दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने 5 विकेट अपने नाम किए है. इसके साथ ही आर अश्विन के खाते में 3 विकेट आए है.

वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. वहीं तीसरे दिन में ही इंग्लैंड की टीम ने 53 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम महज 164 रनों पर ढ़ेर हो गई है. मोईन अली ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली है. वहीं भारत की तरफ दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट और आर अश्विन ने 3 अपने नाम किए है. इसके साथ ही कुलदीप यादव के खाते में 2 विकेट आए है.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. सालामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा कुछ ज्यादा नहीं कर पाया है. इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली है. अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. इसके साथ ही जैक लीच और मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए है. वहीं भारत ने इंग्लैंड की टीम को 482 रनों की लक्ष्य दिया था.

इसके साथ ही पहली पारी में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है. रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 161 रन ठोक दिए. हिटमैन ने 231 गेंदों में 18 चौके और दो छक्के वाली इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई की है,वहीं, दूसरी पारी में रोहित शर्मा महज 26 रन पर आउट हो गए है.

Leave a comment