IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, अंतिम सत्र में लड़खड़ाई भारतीय टीम

IND vs AUS:  पहले दिन का खेल खत्म, अंतिम सत्र में लड़खड़ाई भारतीय टीम

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिया है. वहीं  खेल समाप्त होने पर ऋद्धिमान साहा 9 रन और अश्विन 15 रन बनाकर क्रीच पर मौजूद है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम की शूरुआत अच्छी नहीं हुई है. पृथ्वी शॉ ने बिना खाता खोले आउट गए है. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. विराट के अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन की पारी खेली. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंजबाजी की. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही पैट क्यूमिंस,जोश हेजवुड, नैथन ल्योन के हाथ 1-1 सफलता हासिल की.

Leave a comment