IMM Inauguration: IIM भवन का शिलांयास, HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया ऑनलाइन शिलांयास

IMM Inauguration: IIM भवन का शिलांयास, HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया ऑनलाइन शिलांयास

नाहन: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने IMM का शिलांयास किया. सिरमौर जिले के धौलाकुआं में बन रहे आईआईएम भवन का ONLINE शिलान्यास किया गया. सीएम जयराम ठाकुर,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कार्यक्रम से जुड़े और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने. आईआईएम के निर्माण पर पहले चरण में 392करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है. खास बात यह भी है कि भवन निर्माण में हिमाचली शैली भी नजर आएंगी. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल, सीएम जयराम ठाकुर,वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल सम्बोधन किया.

मीडिया से बात करते हुए और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का दिन हिमाचल में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से प्रदेश को यह बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि अपने आप यह बेहद भव्य भवन बनेगा और इसमें हिमाचल की वास्तु शैली भी नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण 210एकड़ भूमि पर किया जा रहा है.

वहीं, नाहन के बीजेपी विधायक राजीव बिंदल का कहना है कि सिरमौर के उत्थान में आईआईएम का अहम योगदान होगा. उन्होंने कहा कि भवन को खड़ा करने में केंद्र और प्रदेश सरकार का बड़ा साथ रहा है. दोनों सरकारों ने मिलकर प्रदेश के विकास के बारे में सोचा है. हिमाचल विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है. सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के विकास के प्रति वचनबद्ध है.

Leave a comment