भारत के इस गांव में कुत्तों के नाम है करोड़ों की जमीन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

भारत के इस गांव में कुत्तों के नाम है करोड़ों की जमीन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

The land worth crores is in the name of dogs:हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की चर्चा हो रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि वह कुत्ते दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है। जिसके पास 4100 करोड़ रूपए की संपत्ति है। इस कुत्ते को जर्मनी का बताया जा रहा था। जो भी इस खबर को सुन या पढ़ रहा था वो ही हैरान हो रहा था, लेकिन फिर खुलासा हुआ कि ये सब फेक था। वहीं आज हम आपको एक ऐसी कुत्ते के बारे में बताएंगे जो दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता बनाया जा रहा है और ये कोई फेक खबर नहीं है।

कुत्तों पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

दरअसल नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि वह दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्मा रहा है। जिस बीच दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते की चर्चा होने लगी जो जर्मनी का बताया गया। इस कुत्ते की कुल संपत्ति 4100करोड़ रुपए बताई गई थी। लेकिन ये खबर फेक निकली। बता दें कि नेटफ्लिक्स इस कुत्ते के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना रहा है जिसमें इसके तमाम पहलुओं से पर्दा उठाया जाएगा कि कैसे कुत्ते के अमीरी की खबर को लोगों के कान में डाल दिया गया और लोगों इस बात पर यकीन भी कर लिया।

करोड़ों की जमीन है कुत्तों के नाम

इस बीच दुनिया में ऐसे भी कुत्ते है जो वास्तव में करोड़पति हैं। यह कुत्ते विदेशों के नहीं बल्कि भारत में है।, जिनके नाम करोड़ों की संपत्ति है। दरअसल गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर तालुका में देखे जाने वाले कुत्ते 5 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इस पर ग्रामीणों काव वालों का कहना है कहना है कि सालों पहले जब राजशाही हुआ करती थी तब यहां पर नवाबों का राज चलता था लेकिन एक बार यहां के नवाब ने गांव की जमीन गांव वालों के नाम कर दी और गांव वालों ने जमीन को कुत्तों के नाम कर दिया था। वर्तमान समय में यहां के कुत्ते 20 बीघा जमीन के मालिक हैं। यह जमीनें आज के समय में 5 करोड़ से ज्यादा की कीमत रखती हैं।

Leave a comment