दूसरे चरण में PM मोदी, मुख्यमंत्री और सासंद को लगेगा कोरोना का टीका

दूसरे चरण में PM मोदी, मुख्यमंत्री और सासंद को लगेगा कोरोना का टीका

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना के खात्मे के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है. देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर के पहले चरण का टीकाकरण की शुरूआत की है. इसके साथ ही दूसरे चरण में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को कोरोना का टीक लगेगा. इसकी शुरूआत अप्रैल से होगी.

इसके साथ ही पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. इसकी शुरूआत हो चुकी है. दूसरे चरण में जिसकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है उन मुख्यमंत्री और सांसंद को टीका लगया जा सकता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने  दूसरे चरण के वैक्सीन को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. उस बैठक में कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा.

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में कल तक क़रीब 8 लाख लोगों को टीका लग गया, उनमें गिनती के लोगों को साइड इफेक्ट हुए हैं जो साधारण तौर पर सामान्य वैक्सीन में होते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश में कुछ लोग जानबूझकर केवल राजनीतिक कारणों से वैक्सीनेशन के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं. इससे समाज के एक छोटे वर्ग में वैक्सीन को लेकर झिझक पैदा हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार चाहती है कि जिन लोगों के मन में दुष्प्रचार के कारण गलतफहमी हुई है, उनको भी वैक्सीन नहीं लेने के कारण कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.

Leave a comment