जनगणना और NPR पर अहम बैठक शुरू

जनगणना और NPR पर अहम बैठक शुरू

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए आज एक अहम बैठक बुलाई है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला तथा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और जनगणना निदेशक शिरकत करेंगे। हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही एलान कर चुकी हैं कि इस बैठक में उनके राज्य का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। आपको बता दें कि बंगाल समेत कुछ राज्यों ने एनपीआर में शामिल नहीं होने की घोषणा कर रखी है। उनका आरोप है कि एनपीआर देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की ही एक भूमिका है। बहरहाल एनपीआर का लक्ष्य देश के निवासियों की एक व्यापक पहचान का डेटाबेस तैयार करना है। इसमें डेमोग्राफिक तथा बायोमेट्रिक ब्योरे शामिल होंगे।

Leave a comment