पंजाब में टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करने के लिए PM मोदी से किया अनुरोध

पंजाब में टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करने के लिए PM मोदी से किया अनुरोध

चंडीगढ़: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है. वहीं पंजाब में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रहा है. इसको लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कोविद -19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि  हमने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ शुरुआत की है और यह धीरे-धीरे अन्य लोगों के लिए भी आएगा. मैंने निम्न-आय वर्ग के लिए नि: शुल्क वैक्सीन का अनुरोध करने के लिए पीएम को पत्र लिखा है.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कहा है कि टीका सुरक्षित है. यहां तक ​​कि इंग्लैंड की रानी के पास भी है, वह 93 साल की हैं, उनके पति जो 99 साल के हैं, उनके पास है. तो, डर क्या है? कोई डर नहीं है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण सेंटर का दौरा भी किया है.

आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. पहले चरण में 3 करोड़  लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा. इसके साथ ही दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. वहीं पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत की है.

Leave a comment