WEATHER UPDATE: हल्की बारिश ने दिल्ली-NCR के मौसम को बनाया खुशनुमा, जानें आने वाले दिनों का हाल

WEATHER UPDATE: हल्की बारिश ने दिल्ली-NCR के मौसम को बनाया खुशनुमा, जानें आने वाले दिनों का हाल

weather update: एक बार फिर से दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। बता दें कि दिल्ली, हरियाणा समेत आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश हुई। बारिश से मौसम खुशमिजाज हो गया है। हालांकि तेज हवाओं के साथ बादल छाए हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन गर्मी से राहत मिलेगी।

हल्की बारिश से मौसम बना खुशमिजाज 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से लेकर यूपी तक, देश के कई राज्यों में आनेवाले कुछ दिन गर्मी से राहत रहेगी। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में 18 से 20 मार्च तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। वहीं, दिन के वक्त तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 के पार

देश की राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, आज पूरे दिन दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। 19 और 20 मार्च को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं। 21 मार्च से दिल्ली में बारिश रुक सकती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 28 रह सकता है। वहीं, आज लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

वहीं मौसम पूर्वानुमान की मानें तो तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave a comment