दिल्ली में कब शुरू होगा लू का टॉर्चर? IMD की बड़ी भविष्यवाणी, जानें अपने शहर का मौसम

दिल्ली में कब शुरू होगा लू का टॉर्चर? IMD की बड़ी भविष्यवाणी, जानें अपने शहर का मौसम

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में गर्मी का सितम जारी है तो कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ्ते के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। IMD ने दिल्ली में मंगलवार,15 अप्रैल से लू चलने की आशंका जताई है और पूरे हफ्ते ही ये स्थिति कायम रहने की बात कही है। इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की बात कही गई है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में लोगों को इस बार गर्मी पिछले साल की तुलना में ज्यादा सता सकती है यानी की गर्मी का ज्यादा सितम झेलना होगा। 
 
अन्य शहरों में कैसा रहेगा मौसम?
 
बात अगर उत्तर भारत की करें तो उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ ही गुजरात में हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है। गुजरात में 15 से 17 अप्रैल तक हीट वेव जैसी कंडिशन रहने की बात कही गई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक हीट वेव का टॉर्चर झेलना पड़ सकता है। बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी की वजह से बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने अथवा आंधी-तूफान आने का अनुमान है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। 
 
क्या है बदलाव की वजह?
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि तीन-चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं मौसम में बदलाव की वजह बन रहे हैं। वेस्टर्नली में ट्रफ है जो मध्य भारत और पेनिनसुलर भारत में दिख रहा है। ट्रफ हैं जो पश्चिमी राजस्थान से मन्नार तक और मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक फैले हैं। माना जा रहा है कि इन मौसम में आए बदलावों का असर फसलों पर भी साफतौर पर देखने को मिल सकता है। 
 

Leave a comment