Illegal Weapon Miscreants Got Arrested : अलीगढ़ से पिस्टल खरीदकर दिल्ली में बेचता था ये नामी बदमाश, पुलिस ने धर-दबोचा

Illegal Weapon Miscreants Got Arrested :  अलीगढ़ से पिस्टल खरीदकर दिल्ली में बेचता था ये नामी बदमाश, पुलिस ने धर-दबोचा

नई दिल्ली :  दिल्ली में क्राइमथमनें के बजाय दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.वहीं पश्चिमी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने बदमाशों के गिरोह को पकड़ा है. ये गिरोह दिल्ली में अवैध हथियार की आपूर्ति करते थे. वहीं आरोपियों की पहचान नबी करीम, हासिम और नेमीचंद के रूप में हुई है. आरोपी नेमीचंद पेटल नगर थाना क्षेत्र का घोषित अपराधी भी है.

आपको बता दें कि, आरोपी हासिम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कासगंज इलाके से अवैध पिस्टल खरीदता था और उसे दिल्ली लाता था. दिल्ली लाने के बाद उसे करीब 65 से 70 हजार रूपये में बेच देता था. वहीं पुलिस ने आरोपियों से छह पिस्टल, एक रिवाल्वर और 51 कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही कीर्तिनगर और मोतीनगर थाने की पुलिस ने ये दावा भी किया है कि, इन आरोपियों की गिरफ्तारी से तीन और मामले सुलझ सकते है.

वहीं पुलिस को आरोपी नेमीचंद के बारे में ये पता चला कि, नेमीचंद ने 7 सितंबर को पटेल नगर इलाके में दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई थी. जिसके बाद स्पेशल टीम ने उसे कीर्तिनगर इलाके से धर-दबोचा था. नेमीचंद से जो हथियार बरामद हुए है वो उसने हासिम से लिए थे. वहीं पुलिस ने 8 सितंबर को हासिम को भी मोतीनगर इलाके से दबोच लिया था. तलाशी लेने पर हासिम के पास से पांच पिस्टल और एक रिवाल्वर बरामद हुई. साथ ही पूछताछ में हासिम ने बताया कि, वह दिल्ली में करीब 100 ज्यादा पिस्टल बदमाशों को बेच चुका है. इससे पहले हासिम  हत्या के मामले में जेल में बंद था.  

Leave a comment