अगर आप धूमने के शौकिन हैं, तो जानें भारत की कुछ खास जगह

अगर आप धूमने के शौकिन हैं, तो जानें भारत की कुछ खास जगह

नई दिल्ली. अगर आप कही घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो आप यह जरुर सोचते होगे कि ऐसी कौन सी जगह जाए जो खूबसूरत हो. जहां आंनद लेने का मजा ही कुछ अलग हो. इसी के साथ ही हम उन जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं जो किसी जन्नत से कम न लगे. अगर हम बात करें तो भारत में बर्फबारी का दृश्य उत्तरी भारत में देखने को मिलता हैं. और उत्तरी भारत में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. जहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. तो आइए आज हम आपकों कुछ बर्फबारी वाले टूरिस्ट प्लेसों के बारे बताते हैं. जिससे कि आप वहां घूमकर अलग ही जीने का मजा ले सकतें.

नैनीताल

उत्तरी भारत का नैनीताल खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहां बर्फबारी बहुत अधिक होती हैं. उत्तराखंड राज्य की कुमाऊं पर्वतमाला में स्थित नैनीताल एक आकर्षक हिल स्टेशन है. समुद्र तल से लगभग 1938 मीटर की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल टूरिस्ट प्लेस पर आपको बर्फबारी से सम्बंधित कई गतिविधियाँ और खेल देखने को मिल जायंगे. नैनी झील के नजदीक बर्फ के खेल का मजा ले सकते हैं.नैनीताल हनीमून मनाने वाले पर्यटकों के लिए भी खास स्थान हैं. तो आप दोस्तों के साथ और फैमिली के साथ भी घूमकर आनंद ले सकते हैं.

ओली

ओली एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने जाते हैं. यदि आप स्कीइंग के शौकीन हैं तो औली आपकी पहली पसंद हो सकती हैं. औली पर्यटन स्थल बद्रीनाथ धाम (जोशीमठ ) से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. भारत में बर्फबारी के आकर्षण में शामिल औली बर्फ से सम्बंधित गतिविधियों से भरा हुआ स्थान हैं. ओली की खूबसूरत गतिविधियों में शामिल सनसेट और सनराइज पॉइंट, हिमालय और नंदा देवी का 360 डिग्री का खूबसूरत नजारा, औली सबसे खास आकर्षण यहाँ कि बर्फबारी और उससे संबंधित गतिविधियाँ हैं

धनोल्टी

धनोल्टी एक ऐसा पर्यटन स्थल है. जहां लोगों को बहुत आंनद आता हैं. और यह जगह भीड़-भाड़ वाली दुनिया से दूर लाकर लोगों को एक सुखद अनुभव देती है.  भारत में बर्फबारी के मशहूर धनोल्टी मसूरी से लगभग 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा शहर है जोकि समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक ऑफबीट पर्यटन स्थल है.अगर आप धनोल्टी में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आपको सर्दियों के मौसम में यहाँ जाना चाहिए. इस समय के दौरान आपके पैरों के नीचे सफेद बर्फ की कालीन, गिरती हुई बर्फ के अलावा बर्फ से सम्बंधित गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता हैं.

Leave a comment