Bihar Election : ‘अगर हम वोटकटवा पार्टी तो 2014 से हमारे साथ क्यों है’

Bihar Election :  ‘अगर हम वोटकटवा पार्टी तो 2014 से हमारे साथ क्यों है’

पटना:बिहार चुनाव में पहले चरण का चुनाव नजदीक है. वहीं  चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों के बीच सियासी संग्राम शुरू हो गया है. वहीं एनडीए से अलग हुए एलजेपी और भारतीय जनाता पार्टी के बीच बयानबाजी शुरू हुआ है. वहीं केंदीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर चिराग पासवान ने उन निशाना साधा है.

चिराग पासवान ने एक सामचार चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर हम वोककटवा पार्टी है तो 2014 से हमे साथ क्यों रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के दबाव में आकर ऐसे बयान दे रही है. उसे अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एनडीए में नीतीश कुमार रहे तो हम कभी एनडीए में नहीं रहूंगा.

आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी. एलजेपी बिहार में सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह गई है. इसके साथ ही उनहोंने कहा कि बिहार चुनाव चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ण नेताओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. हमारी कोई बी टीम नहीं है.

Leave a comment