ICC Player Of The Month: ICC ने शुभमन गिल को दिया बड़ा तोहफा, BCCI भी दे सकती है ये इनाम

ICC Player Of The Month: ICC ने शुभमन गिल को दिया बड़ा तोहफा, BCCI भी दे सकती है ये इनाम

Shubhman Gill News: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। इसके बाद ICCके द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा दिखा। इस बीच अब भारतीय ओपनर शुभमन गिल के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शुभमन गिल को ICCके द्वारा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अर्वाड मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ कर उन्हें यह सम्मान मिला है। गौरतलब है कि ये तीसरा मौका है जब गिल को आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिला है। इससे पहले साल 2023 के जनवरी और सितंबर में गिल को ICCके द्वारा ये सम्मान दिया गया था।

फरवरी में शानदार फॉर्म में दिखे गिल

फरवरी महीने में शुभमन गिल का फॉर्म शानदार रहा। गिल ने फरवरी में पांच मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए। फरवरी महीने में इंग्लैड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल ने दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर टीम को 3-0 से खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 87, दूसरे में 60 और तीसरे मैच में 112 रन की पारी खेली थी। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में गिल के फॉर्म को देखे तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुवात दी, जिसके के कारण आगे आने वाले बल्लेबाजों पर प्रेशर कम रहा और भारत ने उस मैच को शानदार तरीके से जीता।

गिल का प्रमोशन होना तय

गौरतलब है कि शुभमन गिल को यह अवार्ड तीसरी बार मिली है। इससे पहले साल 2023 में उन्होंने दो बार ये पुरस्कार जीता था। इसके साथ ही शुभमन गिल बतौर ओपनर पिछले कई मैचों से अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही प्रमोशन मिल सकता है। गिल को फिलहाल ग्रेड बी में रखा गया है। इस ग्रेड में खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है। लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही हैBCCIउन्हें प्रमोट करके ग्रेड ए में डाल दे। ऐसे में उनकी सैलरी 7 करोड़ रुपये हो जाएगा। बता दें, शुभमन गिल अभी उपकप्तान की भूमिका में है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद टीमन इंडिया की कमान उनके हाथों में ही दी जाएगी।  

Leave a comment