T20 World Cup को लेकर ICC ने की मैच रेफरी और अंपायरों की घोषणा, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

T20 World Cup को लेकर ICC ने की मैच रेफरी और अंपायरों की घोषणा, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर आईसीसी की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप में मैच रेफरी समेत 20 आधिकारियों को चुन लिया है। इसमें 16 अंपायरों का चयन किया गया है। वहीं इस टूर्नामेंट में 4 मैच रेफरी होंगे। इसके अलावा 16 अंपायारों में भारत के खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में 16 अंपायरों को चुन लिया गया है। चुने गए अंपायरों में भारत का नितिन मेनन भी शामिल है। नितिन आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा है. वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वहीं वर्ल्ड कप में मैच रेफरी समेत 20 आधिकारियों को चुन लिया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट के पहले दौर और सुपर 12 के लिए 20 मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की है। इसकी जानकारी आईसीसी ने दी है। आईसीसी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के आठवें सीजन में श्रीलंका के रंजन मदुगले, जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून मैच रेफरी की कमान संभालेंगे।

मैच रेफरी के लिए

एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून और रंजन मदुगले

अंपायर्स

एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रज़ा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गफ़ानी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंग्टन रुसेरे , मरैस इरास्मस, माइकल गफ, नितिन मेनन, पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर।

Leave a comment