ICC Champions Trophy Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है। तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने कब्जे में लेकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। इस बीच सोमवार को ICCने चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान कर दिया है। ICCने इस टीम में अलग-अलग देशों के कुल 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि, चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं शामिल है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के भी किसी खिलाड़ी को ICCने इस टीम में जगह नहीं दी है। गौरतलब है कि रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया था।
टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को मिली जगह
चैंपियन टीम भारत के सबसे अधिक खिलाड़ियों ICCने इस टीम में जगह दी है। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के करीब सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में इस टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। वहीं, 12वे खिलाड़ी के तौर भी एक भारतीय आलराउंडर का चयन किया गया है। ICCने 12वें खिलाड़ी के रुप में अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है। इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से 218 रन निकले, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 243 रन बनाए। वो न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र के बाद दूसरे पायदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं, बतौर गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने 9-9 विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूती दी। खासकर वरुण चक्रवर्ती ने सेमीफाइनल मुकाबले में पांच विकेट लेकर टीम को फाइनल में प्रवेश करवाया।
न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों को मिला जगह
न्यूजीलैंड भी लगातार शानदार प्रदर्शन के बल पर फाइनल में पहुंत पाई। पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड के रहे। यही कारण है कि ICCने न्यूजीलैंड टीम से 4 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी। चैंपियंस ट्रॉफी में 263 रन और तीन विकेट झटकने वाले रचिन रविंद्र को टीम में जगह दी गईष रचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गोल्डन बैट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 10 विकेट झटकने वाले मैट हेनरी को गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया, इसी कारण उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया गया। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को भी ICCके सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया। ICCके सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान मिचेल सैंटनर को बनाया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC का सर्वश्रेष्ठ टीम
रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)
Leave a comment