Hyundai Venue ने मारुति ब्रेजा को पिछाड़ा

Hyundai Venue ने मारुति ब्रेजा  को पिछाड़ा

Maruti Suzuki Vitara Brezza के लिए बिक्री के लिहाज से जुलाई और अगस्त अच्छा नहीं रहा। इन दोनों महीनों में मारुति ब्रेजा की बिक्री में काफी गिरावट रही। साथ ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लंबे समय से बिक्री के मामले में नंबर-1 पर रहने वाली ब्रेजा इन दोनों महीनों में Hyundai Venue से पिछड़ गई।

जुलाई और अगस्त में वेन्यू सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। अब सितंबर में वेन्यू को पीछे छोड़ते हुए ब्रेजा ने फिर नंबर-1 पर वापसी कर ली है। मारुति सुजुकी ने सितंबर में 10,362 ब्रेजा बेची हैं। इसके मुकाबले वेन्यू की बिक्री 7,942 यूनिट रही। जुलाई और अगस्त के आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो वेन्यू की बिक्री में गिरावट हुई है।

ह्यूंदै ने जुलाई में 9,585 और अगस्त में 9,342 यूनिट वेन्यू बेची थी। दूसरी ओर, मारुति ब्रेजा की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। ब्रेजा की बिक्री जुलाई में 5,302 और अगस्त में 7,109 यूनिट थी।

मारुति सुजुकी पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा लाने की तैयारी में है। इसमें सियाज और अर्टिगा में दिया गया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 104 Bhp का पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा को फरवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति ब्रेजा की बिक्री बढ़ने की कई वजह हैं, जिनमें अट्रैक्टिव स्कीम और स्पेशल एडिशन मॉडल शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने हाल में ब्रेजा पर फ्री 5 साल/1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी का ऑफर पेश किया है।

Leave a comment