मारुति डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर ह्यूंदै की नई कार

मारुति डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर ह्यूंदै की नई कार

हाल ही में ह्यूंदैने नई Grand i10 Niosसे पर्दा उठाया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस नई कार के सिडैन वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

ह्यूंदै की इस नई कार की स्टाइलिंग काफी हद तक ग्रैंड आई 10नियोस की तरह होगी। ह्यूंदै की नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार में ग्रैंड आई10नियोस की तरह ग्रिल और वी-शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दी गई हैं। वही इस कार में सर्कुलर फॉग लैम्प्स और लंबी स्वेप्टबैक हेडलाइट्स मिलेंगी। पीछे की तरफ लंबी एलईडी टेललाइट्स और रियर बंपर पर नंबर प्लेट दिया गया है। कार की टेललाइट्स के नीचे एलईडी स्ट्रिप हैं, जो उसे बेहद ही स्टाइलिश लुक देती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार का इंटीरियर काफी हद तक ग्रैंड आई10नियोस जैसा होगा। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एटैच किया जाएगा। पीछे वाली सीट्स में अजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट भी मिल सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग कलर के सीट्स ऑप्शन उपलब्ध होंगे। इसके टॉप वेरियंट्स में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है। बता दे कि नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन को एक्सेंट  की बजाय किसी दूसरे नाम से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, नई कार आने के बाद एक्सेंट का वर्तमान मॉडल बंद नहीं होगा, बल्कि इसे सिर्फ कैब सर्विस के लिए बेचा जाएगा।

 

Leave a comment