Hyderabad: हमारा RSS वाला परिवार नहीं है, जहां एक व्यक्ति सब निर्णय लेता हो- राहुल गांधी

Hyderabad: हमारा RSS वाला परिवार नहीं है, जहां एक व्यक्ति सब निर्णय लेता हो- राहुल गांधी

नई दिल्ली:  हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को राहुल गांधी ने संबोधित किया है। उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा RSS वाला परिवार नहीं है, जहां एक व्यक्ति सब निर्णय लेता हो, हमारा दूसरा तरीका है, हम सबकी आवाज़ सुनना चाहते हैं लेकिन मीडिया में नहीं, बल्कि बंद कमरों में जैसे एक परिवार बात करता है।

राहुल गांधी ने कहा कि जो काम करेगा उसे इनाम मिलेगा और कोई चाहे कितना भी वरिष्ठ हो लेकिन काम नहीं करेगा तो टिकट नहीं मिलेगा। किसी को भी उसके ग्राउंड फीडबैक के बाद ही टिकट मिलेगा। तेलंगाना की जनता जिसको चाहती है पार्टी उसे इनाम देगी। मैं तेलंगाना के युवाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और राज्य की गतिशीलता को बदलने के लिए आमंत्रित करता हूं। सोनिया जी ने आपके साथ तेलंगाना का सपना देखा और आपको राज्य का दर्जा दिया। कांग्रेस को नुकसान हुआ लेकिन हम सच्चाई के लिए लड़ने के लिए आपके साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आपको कोई शिकायत है, तो हमारे आंतरिक सिस्टम में इसके बारे में खुलकर बात करें, लेकिन अगर कोई मीडिया को कुछ भी कहता है, तो वे पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों तेलगाना के दौरे पर है। बीते उन्होंने सभा के दौरान राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Leave a comment