Humsafar Express:मंगलवार तड़के सुबह सहरसा से नई दिल्ली की ओर जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02563 में एक बड़ा हादसा होने से टला,जबट्रेन के एसी कोच में आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से यात्रियों में डर का माहौल बन गया और कोच में इधर से उधर भागने लगे।
सुबह 5 बजे हुआ हादसा
110 किमी की रफ्तार से चल रही हमसफर एक्सप्रेस के 3 एसी कोच में सुबह करीब 5 बजे अचानक से कोच के पहिए में आग लग गई। कोच में हर तरफ धुआं फैल गया, बता दे सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5 बजे खुली थी। जिसके बाद लगभग 5:17 बजे ट्रेन सोनबर्षा कचहरी स्टेशन पार कर रही थी और स्टेशन पर ट्रेन को ग्रीन सिगन्ल दिखा रहे स्टेशन मास्टर की नजर ट्रेन के थर्ड एसी कोच के नीचे पड़ी। उस कोच के दोनों पहियों में आग लगी हुई थी। जल्दी से स्टेशन मास्टर ने रेड सिगन्ल कर दिया गया।
स्पीड ज्यादा होने की वजह से ट्रेन सिगनल को पार कर चुकी थी। स्टेशन मास्टर ने तुरंत वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड, चालक और कंट्रोल को दी और चालक ने सूचना मिलते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इसके बाद ट्रेन 23 नंबर गुमटी के पास जाकर रुकी।
कोच में बैठे थे 72 यात्री
ट्रेन केपहिए में लगी आग की वजह से कोच में धुआं भर गया था। जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरीका माहौल बन गया। 3 एसी कोच में कुल 72 यात्री बैठे थे, ट्रेन के रुकने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया और कोच के अंदर लगे फायर फाइटिंग बॉक्स की मदद से आग पर काबू किया गया।
Leave a comment