यात्रीगण कृपया ध्यान दें कि अब फेस्टिवल सीजन में कैसे करें ट्रेंन का सफर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें कि अब फेस्टिवल सीजन में कैसे करें ट्रेंन का सफर

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला हुआ हैं. और अब दूसरी और त्यौहारों का सीजन भी शुरु हो रहा हैं. और अगर आप फेस्टिवल को मनाने अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही आपकों यह चिंता हैं कि पता नहीं ट्रेन की टिकट मिलेगी या नहीं. तो इसके लिए अब आपकों बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंरस में कहा, "हमने विभिन्न जोनल प्रबंधकों से बात की और उनसे पूछे कि फेस्टिव सीजन में लोगों को अपने घर आने-जाने में कितनी ट्रेनों की जरूरत है तो हमारे सामने करीब 200 का आंकड़ा आया. और फिर इसी के आधार पर फेस्टिवल सीजन में यात्री ट्रेनों की डिमांड को देखते हुए रेलवे नें 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. और यह 15 अक्टू्बर से 30 नवंबर के बीच 200 से अधिक ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. जिससे कि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. और यात्रा के दौरान सफर करने में कोई दिक्कत ना आए.

यादव ने कहा, हमने विभिन्न जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक की और निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें. उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है और इसी के आधार पर फैसला होगा कि फेस्टिवल सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं. फिलहाल तो 200 ट्रेनों का फैसला किया हैं लेकिन 200 से अधिक ट्रेनें भी हो सकती हैं.

बता दें कि रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष राजधानी ट्रेनें का संचालय 12 मई से, और एक जून से लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन शुरू किया. रेलवे 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रही है. इसके बावजूद भी ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए 21 सितंबर से चुनिंदा रूटों पर 20 जोड़ी 'क्लोन ट्रेन' चलाने का फैसला हुआ.

Leave a comment