कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई

कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. देश में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते दिनों केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.अभी देश में 45 साल से अधिक उम्र को लोगों को वैक्सीन लग रही है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए 28 अप्रैल से कोविन ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होगा.

आईए जानते है कोरोना वैक्सीन के लिए किस तरह कराना है रजिस्ट्रेशन

कोरोना वैक्सीन के लिए तीन तरीके से रजिस्‍ट्रेशन का सकते हैं. पहला तो आप ऐडवांस में सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. दूसरा आप ऑन द स्‍पॉट भी जाकर रजिस्‍टर कराया जा सकता है. तीसरे विकल्‍प में सरकार खुद आपसे वैक्‍सीन के लिए संपर्क करेगी. तीनों तरीकों के बारे में विस्‍तार से आपको बताते हैं.

ऐडवांस सेल्‍फ-रजिस्‍ट्रेशन:अगर आपको टीकाकरण कराना है तो को-वीन ऐप डाउनलोड कर खुद को रजिस्‍टर कर सकते हैं. इसके अलावा आरोग्‍य सेतु पर भी रजिस्‍टर किया जा सकता है. इसके अलावा आप को-वीन ऐप की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें.

2. आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा.इस नंबर को वेबसाइट पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफाई करें. इससे ये वेरिफाई हो जाएगा.

3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पन्ना नज़र आएगा.

4. यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फोटो आईडी भी साझा करें.

5. अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा आदि है तो इसकी जानकारी विस्तार से दे.

6. जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर आइकन पर क्लिक करें.

7. जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नजर आने लगेगी.

8. इस पेज से आप अपनी अपॉइटमेंट डेट तय कर सकते हैं.

9.एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती हैं

ऑन-साइट रजिस्‍ट्रेशन:अगर आप सेल्‍फ-रजिस्‍टर नहीं कर पा रहे तो आप नजदीकी कोविड टीकाकरण सेंटर पर जा सकते हैं. वहां जाकर आप खुद को रजिस्‍टर करा सकते हैं. एक पहचान पत्र और को-मॉर्बिडिटी का सर्टिफिकेट ले जाना न भूलें.

Leave a comment