CORONAVIRUS UPDTAE: पिछले 24 घंटों में कितने आए कोरोना के मरीज, जानें

CORONAVIRUS UPDTAE: पिछले 24 घंटों में कितने आए कोरोना के मरीज, जानें

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रही है. भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना के 62,212नए मामले सामने आए है. साथ ही देश में अब तक कोरोना से 1.12 लाख 998 मौतें हो चुकी हैं.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की हुई रिपोर्ट के  मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 74लाख 32हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 12हजार 998मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही कोरोना से 65लाख 24हजार लोग रिकवर हो चुके है और एक्टिव केस 7लाख 95हजार87 तक पहुंच गया है.

वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना के 15,76,062कोरोना के मामले सामने आए हैं और 41 हजार मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है

साथ ही अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3428 नए मामले सामने आए है. वहीं दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 3.24हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 22मरीजों की मौत हुई है.

Leave a comment