Housefull 5 Box Office Day 2:‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की हर फिल्म ने दर्शकों को हंसी का ऐसा ठहाका दिया है कि सभी पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर हो जाते है। अब अक्षय कुमार की मेगा मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फैंस इस धमाकेदार कॉमेडी के लिए बेकरार थे, क्योंकि इसके पिछले चारों भागों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं। हालंकि, इस बार मूवी ने अपनी पिछली फिल्मों के अनुसार उम्मींद से ज्यादा कमाई की है। 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन कलेक्शन के मामले में धमाल मचा दियाहै। जिसके बाद हर कोने में इसके मस्ती भरे अंदाज और अनोखे ट्विस्ट की चर्चा जोरों पर है। अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई दमदार रही है।
फैंस बोलें ये फिल्म हंसी का हाइवे हैं
क्रूज शिप पर सेट इस कॉमेडी-थ्रिलर में 19 सितारों की चमचमाती फौज, दो अलग-अलग क्लाइमेक्स, और मर्डर मिस्ट्री का तड़का दर्शकों को हंसने-हंसाने के साथ सस्पेंस का डबल डोज दे रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘हंसी का हाइवे’ और ‘कॉमेडी का किलर क्रूज’ करार दे रहे हैं। साथ ही उनका कहना हैं कि ये ‘हाउसफुल 5’ नहीं, हंगामे का तूफान है।
फिल्म के दूसरे दिन भी थियेटर दिखा हाउसफुल
साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ दूसरे दिन भी अपना जादू बरकरार रखा, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर समेत 19 सितारों की चमकदार फौज ने दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का डबल डोज दिया। क्रूज शिप पर सेट इस अनोखी कॉमेडी-थ्रिलर में मर्डर मिस्ट्री और दो अलग-अलग क्लाइमेक्स का तड़का दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है, जिसने पहले दिन 24 करोड़ और दूसरे दिन बकरीद की छुट्टी के साथ लगभग 30 करोड़ का कलेक्शन कर दो दिनों में कुल 54 करोड़ के करीब पहुंचा। सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘हंसी का तूफान’ करार दे रहे हैं, और वीकेंड पर बढ़ती भीड़ के साथ यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की राह पर है।
Leave a comment