Box Office Collection: अक्षय की हाउसफुल 5 के सामने फीकी पड़ गई कमल हासन की ठग लाइफ, जानें कितना रहा बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

Box Office Collection:  अक्षय की हाउसफुल 5 के सामने फीकी पड़ गई कमल हासन की ठग लाइफ, जानें कितना रहा बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

Housefull 5 Vs Thug Life Collection: आजकल बॉक्स ऑफिस पर  हंसी, ड्रामा और एक्शन का तड़का लग रहा है, जहाअलग-अलग जॉनर की फिल्में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। जहां एक तरफ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की Housefull 5अपनी कॉमेडी की रोलरकोस्टर राइड के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, तो वहीं कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ अपने गैंगस्टर ड्रामे से दर्शकों को बांधे हुए है। हर फिल्म का अपना अलग स्वाद और अंदाज़ है। लेकिन सवाल ये है कि ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोरे? और क्या कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ इस कॉमेडी तूफान को टक्कर दे पाई?

100करोड़ के करीब पहुंचा Housefull 5का कलेक्शन

अक्षय कुमार की  हाउसफुल 5ने बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉरमेंस दिया। पहले ही दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 24करोड़ का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 31करोड़ हो गई।  जिसके बाद अब तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का पर्दशन रहा जो कि 32करोड़ का था । जिसके चलते फिल्म ने अब तक कुल 87करोड़ कमा लिए हैं। लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।

ठग लाइफ’ की बॉक्स ऑफिस पर फीकी चमक

कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5जून 2025को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में पैन-इंडिया रिलीज के साथ सिनेमाघरों में उतरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू कुछ फीका पड़ता दिख रहा है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामे ने पहले चार दिनों में कुल 36.90करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन 15.5करोड़ की शानदार शुरुआत के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई, जहां दूसरे दिन 7.15करोड़ और तीसरे दिन शनिवार को करिब 7.75करोड़ का कलेक्शन हुआ। अब चौथे दिन यानी रविवार को तो फिल्म और लुढ़क गई, जिसमें केवल 6.50करोड़ रुपये की कमाई हुई। साथ ही आपको बता दें, यह अब तक का सबसे कम एक दिन का कलेक्शन है। कर्नाटक में फिल्म पर बैन और मिश्रित रिव्यूज के बीच क्या ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाएगी, या इसकी कहानी यहीं थम जाएगी?

भूल चूक माफ’ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

23मई 2025को रिलीज हुई  राजकुमार राव और वामिका गब्बी की टाइम लूप रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने 18वें दिन 1.21करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका टोटल नेट कलेक्शन 69.21करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 44करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर दर्शकों का दिल जीता, लेकिन दूसरे हफ्ते में ‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ जैसे बड़े रिलीज के सामने इसकी रफ्तार धीमी पड़ी और केवल 23करोड़ रुपये जोड़े। फिर भी, 50करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने मुनाफा कमाकर मेकर्स को राहत दी है।

100करोड़ के करीब पहुंची टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल

टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ सिनेमाघरों में एक्शन का तूफान ला रही है। 17मई 2025को रिलीज हुई इस फिल्म ने 23वें दिन अंग्रेजी वर्जन से 1.89करोड़ और हिंदी से 36लाख रुपये कमाए, जिससे भारत में फिल्म का कलेक्शन टोटल नेट  99.5करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पहले दिन 16.5करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के साथ यह 2025की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बनी।

 

Leave a comment