IND VS WI: अक्षर पटेल के तूफान में उड़ी मेजबान वेस्टइंडीज, सीरीज पर भारत का कब्जा

IND VS WI: अक्षर पटेल के तूफान में उड़ी मेजबान वेस्टइंडीज, सीरीज पर भारत का कब्जा

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की वेस्टइंडीज पर यह लगातार 12वीं सीरीज जीत है। भारत को वेस्टइंडीज की टीम ने 312 रनों का लक्ष्य दिया है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन ने महज 13 रन बनाकर आउट हो गए है। वहीं शुमभन गिल ने 43 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए। दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई लेकिन यह काफी धीमी शुरूआत थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे संजू और श्रेयस ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने जहां 71 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगया। इसके साथ ही अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के हाथों से मैच को निकाल कर भारत की झोली में डाल दिया। पटेल ने 35 गेंदों पर 64 रनों की अहम पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।

वहीं अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वनडे इंटरनेशनल में 300+ रनों के स्कोर का सफलता से पीछा करते हुए किसी टीम की ओर से बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर अब अक्षर पटेल के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम दर्ज था। शोएब मलिक ने 2005 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच में 65 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने तब भारत के खिलाफ सात विकेट पर 319 रन बनाकर मैच जीता था।

Leave a comment