HARYANA NEWS: अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर हुड्डा का ऐलान, जानिए क्या

HARYANA NEWS: अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर हुड्डा का ऐलान, जानिए क्या

चंडीगढ़: उड़ीसा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को लेकर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डाने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरीके का हादसा पहले नहीं देखा जब 3ट्रेन आपस में ही भिड़ जाए। हुड्डा ने कहा कि इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होनी चाहिए। इस मामले में जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।

वहीं सूरजमुखी की खरीद को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भावांतर भरपाई से सूरजमुखी की खरीद को बाहर करके एमएसपी पर खरीद की जानी चाहिए। वहीं खिलाड़ियों के समर्थन में आई खापों की तरफ से 9जून का अल्टीमेटम दिए जाने के सवाल पर उठा ने कहा हमारी देश की बेटियां हैं जिन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया है उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

वहीं अंबाला से सांसद रहे रतन लाल कटारिया के निधन के बाद खाली हुई अंबाला लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के सवाल पर हुड्डा ने कहा कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरीके से तैयार है। हुड्डा ने कहा कि उप-चुनाव होना चाहिए।

इसके साथ ही हुड्डा ने कहा इनके दादा सीएम थे और बीजेपी के समर्थन से सरकार चल रही थी उस दौरान 2-2 रुपये के चेक दिए जाते थे। राहुल गांधी की तरफ से मुस्लिम लीग को सेकुलर पार्टी बताने पर हुड्डा ने कहा कि जीतनी भी पार्टियां सभी सेकुलर है कोई धर्म की बात नहीं कर सकते।

Leave a comment