Home Ministry On Lockdown: गृह मंत्रालय की नई एडवाइजरी, 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Home Ministry On Lockdown: गृह मंत्रालय की नई एडवाइजरी, 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 को लगाए जा रहे तमाम तरह के कयासों पर विराम लग गया है. गृह मंत्रालय की नई एडवाइजरी ने सब स्पष्ट कर दिया है. देश में कोरोना वायरस को लेकर लगाया गया लॉकडाउन अब 17 मई तक जारी रहेगा. बता दें कि लॉकडाउन 3 मई को समाप्त हो रहा था. आज देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में केन्द्रीय मंत्री वरिष्ठ अधिकारी और सभी राज्यों के सीएम के साथ चर्चा की गई थी. बठक मे चर्चा करने के बाद गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी कर दी है. बता दें कि सबसे पहले 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन चला. इसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान भी पीएम मोदी की ओर से किया गया था. हालांकि इस बार गृह मंत्रालय के जरिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है.

हालांकि, मोदी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है. इसके साथ ही ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने और भी ग्रीन जोन में छूट दी है. देश में यातायात की सारी सुविधाएं पहले की तरह ही बंद रहेंगी. ट्रेन और प्लेन सेवाएं नहीं शुरू की जाएंगी. मेट्रो सेवाओं को भी बंद रखा जाएगा. किसी भी तरह के मॉल और सिनेमा हॉल में भीड़ नहीं इकट्ठा होगी, मॉल और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.देश में कुछ सेक्टर ग्रीन जोन में आने के बावजूद भी बंद रहेंगे. हवाई यात्रा, रेल, मेट्रो और राज्य के भीतर परिवहन पर लगी पाबंदी जारी रहेगी. ये पाबंदियां संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगाई गई हैं. स्कूल, कॉलेज, संस्थान, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, होटल और रेस्त्रां भी बंद रहेंगे.

 

Leave a comment