Bollywood मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकती, साउथ इंडस्ट्री में मिलती है स्टारडम और इज्जत- महेश बाबू

Bollywood मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकती, साउथ इंडस्ट्री में मिलती है स्टारडम और इज्जत- महेश बाबू

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को एक से एक बढ़कर फिल्में दी है। ऐसे में उनका एक बयान ने पूरे म में तहलका मचा दिया है। दरअसल हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल मीडिया से लेकर खबरों में उनका ही नाम चल रहा है।

आपको बता दें हिंदी फिल्मों में काम करने पर बाबू ने कहा कि उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर तो आते हैं। मगर उन्हें लगता नहीं है कि उनको को अफॉर्ड कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जहां उन्हें अफॉर्ड नहीं किया जा सकता उस इंडस्ट्री में काम करके मुझे अपना वक्त बर्बाद नहीं करना है।

साथ ही महेश बाबू ने साउथ इंडस्ट्री के बारे में कहा कि यहां उन्हें स्टारडम और इज्जत दोनों ही मिली है। ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है। इसलिए वो अपनी इंडस्ट्री को छोड़कर किसी दूसरी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। महेश बाबू हमेशा से ही फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचते रहते हैं। एक्टर ने कहा कि उनके सारे सपना अब सच हो रहा है। वो इससे ज्यादा और खुश नहीं हो सकते हैं कि उनके सपना पूरे हो रहा है।

आपको बता दें कि बाबू एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है। महेश बाबू ने साउथ फिल्म ‘मेजर’ को प्रोड्यूस किया है। इस मूवी का ट्रेलर वीडियो बीते दिन ही रिलीज किया गया है। फिल्म में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन को दिखाया गया है। इस मूवी में उनके त्याग और बलिदान को फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें एक्टर अदिवी शेष ने लीड रोल प्ले किया है और उनके अपोजिट एक्ट्रेस सई मांजरेकर हैं। फिल्म का डायरेक्शन शशि किरण टिक्का ने किया है।

Leave a comment