Hindi diwas: भारतीय भाषाएं एकदूसरे की पूरक है, एकदूसरे को बल देती है- अमित शाह

Hindi diwas: भारतीय भाषाएं एकदूसरे की पूरक है, एकदूसरे को बल देती है- अमित शाह

नई दिल्ली: 14 सितंबर को पूरा देश हिंदी दिवस के रूप में मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम को अमित शाह ने संबोधित किया है.किसी भी भारतीय भाषा का एकदूसरे से स्पर्धा नहीं है. सभी भारतीय भाषाएं एकदूसरे की पूरक है, एकदूसरे को बल देती है. इसलिए हिंदी और देवनागरी को स्वीकार करने के साथ ही हमने सभी भाषाओं को स्वीकार करने का निर्णय लिया है.

अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद से आप सब ने एक गुणात्मक परिवर्तन देखा होगा. भारतीय भाषाओं में बोलने वाले सांसदों की संख्या बहुत बढ़ी है. इसका मुझे बहुत-बहुत आनंद है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पहले अमित शाह ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें. मातृभाषा और राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है. आप सभी को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं है.

इसके साथ ही भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है. हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है.

Leave a comment