Hina Khan Wedding: सिर पर दुपट्टा, हाथों में रॉकी के नाम की मेहंदी लगाए दिखी हिना खान, दूसरे धर्म में की शादी

Hina Khan Wedding: सिर पर दुपट्टा, हाथों में रॉकी के नाम की मेहंदी लगाए दिखी हिना खान, दूसरे धर्म में की शादी

Hina Khan Rocky Jaiswal Wedding: हार नहीं मानने की जिद ही जीत की निशानी है! हिना खान जैसी जिंदादिल अभिनेत्री इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। टीवी की दुनिया में अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बनाने वाली हिना ने रियल लाइफ में भी हार नहीं मानी और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर सबको प्रेरित किया। उनका जीवन उनके सीरियल कसौटी जिंदगी की कहानी से कम नहीं रहा। अब टेलीविजन जगत की कुमोलिका को उनका रियल लाइफ अनुराग मिल गया हैं। दरअसल, कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कोर्ट मैरिज की हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हिना खान का वेडिंग फोटोज

शादी के बाद से ही पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैं। हिना के फैंस उनकी वेडिंग की खबर सुनकर बहुत ज्यादा खुश हैं। इस खास वेडिंग की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो अब तेजी से वायरल हो रही है। फोटोज के शेयर होते ही किया फैंस हिना को उनकी नई नई शुरुआत के लिए बधाईयां दे रहे है।

हिना और रॉकी की सादगी भरी शादी

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अपने प्यार को नई शुरुआत देते हुए शादी के बंधन में बंधकर फैंस को खुशी की सौगात दी। इस खास मौके पर हिना ने हल्के रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसके चौड़े बॉर्डर और बारीक कारीगरी ने उनके लुक को संवारा। सिर पर दुपट्टा, हाथों में रॉकी के नाम की मेहंदी, गले में हल्का हार और मांग में टीका लगाए हिना सादगी भरे दुल्हन के रूप में बेहद आकर्षक लगीं। उनका मेकअप सटल था, जो उनकी प्राकृतिक सुंदरता को और निखार रहा था। वहीं, रॉकी ने हिना के लुक से मेल खाता हल्के रंग का कुर्ता-पायजामा पहना, जिसने उनकी जोड़ी को और खास बनाया। हिना, जो मुस्लिम समुदाय से हैं, और रॉकी, जो हिंदू हैं, दोनों ने प्यार को सभी सीमाओं से ऊपर रखते हुए कोर्ट मैरिज का रास्ता चुना। एक तस्वीर में दोनों शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते नजर आए। इस समारोह में सादगी और प्रेम का अनोखा संगम देखने को मिला, जो इसे और भी यादगार बनाता है।

दिल छू लेने वाला कैप्शन

हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने लिखा, “हम दो अलग-अलग दुनियाओं से हैं, लेकिन हमने अपना एक अनोखा यूनिवर्स बनाया। हमारे बीच की सभी दूरियां मिट गईं, दिल मिल गए और हमने जीवनभर का साथ चुना। हमने हर बाधा को तोड़ा और आज प्यार व कानून के बंधन में बंध गए। हमें पति-पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद चाहिए।”

फैंस और सितारों की बधाई

हिना और रॉकी की शादी की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने इस जोड़े को बधाईयां दीं हैं। यह जोड़ा अपने सादगी भरे अंदाज और मजबूत रिश्ते के लिए जाना जाता है, और उनकी शादी ने एक बार फिर साबित किया कि प्यार हर धर्म और सीमा से परे है।

Leave a comment