Himachal: अगले 10 दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद, मैदानी इलाकों में जारी रहेगा धुंध और कोहरे का प्रकोप

Himachal:  अगले 10 दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद, मैदानी इलाकों में जारी रहेगा धुंध और कोहरे का प्रकोप

शिमला:  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर,नवंबर और दिसंबर महीने में अच्छी बारिश हुई है.  लेकिन बारिश सामान्य से 10 फीसदी से कमदर्ज की गई है. मानसून के बाद इस बार शहर में सामान्य से 9 फ़ीसदी कम बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अभी किसी भी तरह के पश्चिमी विक्षोभ आने का संभावना नहीं है

मौसम विज्ञान विभाग के मनमोहन सिंह ने कहा कि यदि पिछले सीजन की मुताबिक इस बार पूरे हिमाचल में 10 फ़ीसदी से कम बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से अब तक 9 फ़ीसदी कम बारिश हुई है. यदि हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की बात की जाए तो वहां पर 2 से 3 फुट तक बर्फ देखने को मिली है. वही शिमला और कुल्लू मनाली की बात करें तो आने वाले 10 दिनों तक फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा. क्योंकि प्रदेश में अभी किसी भी तरह के पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना नहीं है. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा परेशान कर सकता है. वहीं ठंड भी बढ़ सकती है.

Leave a comment