Himachal : किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठन, रैली निकालकर किया किसान कानून का विरोध

Himachal : किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठन, रैली निकालकर किया किसान कानून का विरोध

नाहन: हिमाचल के जिला मुख्यालय नाहन में ट्रेड यूनियनने किसान सभा में जनवादी महिला समिति नौजवान सभा ने संयुक्त रुप से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके समर्थन में उतरे विभिन्न संगठनों ने शहर में रैली निकाली और केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी विधेयकों की आलोचना की.

संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि और बिजली कानून पारित किया गया है. वह किसानों के पक्ष में नहीं है बल्कि पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से लाए गए हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से इन कारणों को निरस्त करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया. तो 5 दिसंबर से गांव गांव में केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

आपको बता दें कि कृषि कानून को लेकर काफी दिनों से देश के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं सभी किसान दिल्ली के सिघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हम वापस नहीं जाएंगे.

Leave a comment