Himachal: छोटे से गांव की इस लड़की ने 10वीं की परीक्षाओं में हासिल किए 700 अंक, पूरे हिमाचल में रही अव्वल

Himachal: छोटे से गांव की इस लड़की ने 10वीं की परीक्षाओं में हासिल किए 700 अंक, पूरे हिमाचल में रही अव्वल

कुल्लू:  हिमाचल में बेटी है अनमोल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हमारे देश की नेशनल थीम भी है. सोमवार को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इन परिणाम घोषित होने पर कुल्लू जिले की छोटी काशी के नाम से विख्यात निरमंड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बता दें अंबिका पब्लिक स्कूल निरमंड की होनहार छात्रा शालिनी कश्यप ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 700 अंक में से 700 अंक प्राप्त करके छोटी काशी निरमंड को ही नही बल्कि प्रदेश भर में नाम रोशन किया है.

ऐसे में निरमंड की बेटी ने पूरे हिमाचल में फतह हासिल की है.छात्रा शालिनी कश्यप का कहना है कि 10वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में 700 अंक लेने पर शालनी ने अपने परिजनों और गुरुजनों का आभार जताया है.वे कोरोना काल में हुई ऑनलाइन पढ़ाई में अव्वल नंबर लेकर प्रथम श्रेणी में आती रही है. छात्रा शालिनी कश्यप की माता राजेश्वरी कश्यप का कहना है कि उनकी बेटी शालनि के परिणाम घोषित होने पर वे बेहद खुश हैं।

छात्रा शालिनी कश्यप की मां ने कहा कि आज के दौर में बेटी को पराया धन माना जाता है. लेकिन यह भावना गलत है, बेटी एक अनमोल धन है उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को किसी भेदभाव के बिना बेटों जैसा एक समान दें ताकि उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सके, और अंबिका स्कूल प्रबंधन ने शालनी कश्यप के परिणाम में अव्वल रहने पर खुशी जताई.

Leave a comment