Himachal: जयराम सरकार का आखिर बजट, जानें इस बजट की खासियत

Himachal: जयराम सरकार का आखिर बजट, जानें इस बजट की खासियत

शिमला: हिमाचल के शिमला में विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  नेविधानसभा में बजट पेश किया है. जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का अतिंम बजट पेश किया है. इसके साथ ही नाबार्ड को आरआईडीएफ के माध्यम से पोषित होने वाली विधायिक प्राथमिकता की वर्तमान सीमा को 120 करोड़ से बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2020-21 में अग्रिम अनुमानों के अनुसार राज्य सकल घरेलू उत्पाद 1,56,522 करोड़ रुपये रहेगा. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस माननीय सदन में चौथा बजट प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है. वर्ष 2018-19 के पहले बजट से ही हमने प्रदेश की विकास यात्रा को नई दिशा के साथ गति प्रदान की है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 5 ज़िलों में जापान की सहायता से चलाई जा रही जाइका परियोजना के पहले चरण में सफलता को देखते हुए इसके दूसरे चरण को सभी 12 ज़िलों में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1,055 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 2021-22 से शुरू किया जाएगा. जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में दुग्ध खरीद मूल्य 2 रुपये बढ़ाने का एलान किया है. वहीं मधुमक्खी पालन के लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गृहणी सुरक्षा योजना के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान. पंचवटी योजना के तरह भूमि का चयन होगा.स्वर्ण जयंती इनोवेशन फंड स्थापित करेंगे.

Leave a comment