HIMACHAL: विधानसभा के दूसरे दिन सदन में प्रस्तुत किया गया शोकोदगार, CM बोले- सवैधानिक मर्यादा के हनन के बाद अब विपक्ष कर रहा राजनीति

HIMACHAL: विधानसभा के दूसरे दिन सदन में प्रस्तुत किया गया शोकोदगार, CM बोले- सवैधानिक मर्यादा के हनन के बाद अब विपक्ष कर रहा राजनीति

शिमला: हिमाचल के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही 8 विधानसभा सदस्यों के निधन पर शोकोदगार प्रस्तुत किया गया है. इन सदस्यों में 1 मौजूदा सदस्य सुजान पठानिया भी थे. जिनका हाल की में निधन हुआ है. सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिवंगत सदस्य मेला राम सावर, रणजीत सिंह बख़्शी, कुमारी श्यामा शर्मा, चंद्रसेन ठाकुर, रघुराज, तुलसी राम शर्मा, ओंकार चंद और सुजान सिंह पठानिया को लेकर शोकोदगार प्रस्तुत किया और इन सदस्यों को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा है. वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष के धरने को राजनीति करार दिया है.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के धरने पर कहा कि जो हुआ सबके सामने है. ऐसे में गलती स्वीकार करनी चाहिए है. राज्यपाल की गाड़ी को रोकना और इस प्रकार का हंगामा करना बर्दास्त योग्य नहीं है. विपक्ष को पूरा सम्मान किया जा रहा है. इस मामले पर राजनीति करने से वहा अपना नुकसान कर रहे हैं और पार्टी का भी नुकसान कर रहे हैं. राज्यपाल का पद सवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत आता है जिसका हनन करना निंदनीय है.

आपको बता दें कि हिमाचल में विधानसभा सत्र चल रहा है. वहीं पहले दिन विधानसभा सत्र में विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया है. वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को सदन से निलबिंत कर दिया है.

Leave a comment