Himachal Pradesh: कुल्लू में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर समेत कई लोगों की मौत की आशंका

Himachal Pradesh: कुल्लू में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर समेत कई लोगों की मौत की आशंका

Bus Accident In Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित आनी में दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई है। बस के गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए। जिसमें  कई लोगों की मौत की आशंका है। इस बस में 25 से 30 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि, यह हादसा आनी के शकेलहड़ के पास यह घटीत हुआ है। 

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर निजी बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि बस में 25 से 30 लोग सवार थे। जो करसोग से आनी आ रहे थे। लेकिन ये लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते, उसे पहले ही ये हादसा हो गया। बता दें, हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. कई घायल यात्री बस के आसपास गिरे नजर आए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।

बताया जा रहा है कि ये  बस 25 से 30 लोग लोगों को लेकर बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी। धटना घटना सुबह साढ़े 11 बजे के करीब धटी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

कुल्लू DC का बयान

घटना की जांच करते हुए कुल्लू DC तोरुल एस. रवीश का एक बयान सामने आया है। उन्होंने बताया 'बस चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।'उन्होंने आगे हताया कि बस में कुल 25 से 30 यात्री सवार थे.

उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मोड से यह बस सीधे 200 मीटर नीचे गिरी है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस सीधे नीचे जा पहुंची और इसके परखच्चे उड़ गए।  

Leave a comment