हिमाचल प्रदेश में नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, हिरासत में 6 आरोपियों

हिमाचल प्रदेश में नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, हिरासत में 6 आरोपियों

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंडी जिला पुलिस के दो दिनों में चरस तस्करी के तीन मामलों में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पहले मामले में जिला के बल्ह क्षेत्र में पुलिस टीम ने नाके के दौरान दो आरोपियों से 4.078 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है.

मामले में दोनों आरोपियों को न्यायालय के द्वारा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.वहीं दूसरे मामले में पधर पुलिस टीम के द्वारा दो युवकों को 1.4 किलोग्राम चरस सहित हिरासत में लिया गया है.तीसरे मामले में मंडी पुलिस के तहत औट पुलिस थाना टीम ने 2 पंजाब के लुधियाना के रहने वाले दो आरोपियों से 2.405 किलोग्राम चरस बरामद की है.

पुलिस ने तीनों मामलों आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामलों में पुलिस की जांच जारी है.उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा इतनी अधिक मात्रा में चरस लाने को लेकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Leave a comment