Himachal: दूसरे चरण का पंचायती चुनाव शुरू, 1208 पंचायतों में किया जा रहा है मतदान

Himachal:  दूसरे चरण का पंचायती चुनाव शुरू, 1208 पंचायतों में किया जा रहा है मतदान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पंचायती चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान किए जाएगें. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तकर मतदान होगा. वहीं कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदान 4 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे. इसके साथ  कोरोना संक्रमित और होम क्वांरटीन लोगों के 4 बजे के बाद मत दान करेंगे.

उना में 82 ग्राम पंचायतों के 524 वार्डों में मतदान शुरू हो गया है. इस मतदान में  1.23 लाख मतदाता वोट डालेंगे. वहीं सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए लंबी लाइनें लगी हुई है. इसके साथ ही मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में 188 पंचायतों में मतदान होगा. दूसरे चरण में जिला के 1094 वार्डो के लिए मतदान होगा.

इसके साथ ही हिमाचल में दोपहर 12 बजे तक 39.96 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी गृह पंचायत में बीडीसी और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में मतदान किया. उनके साथ पूरे परिवार ने मतदान किया है. वहीं मतदान के बाद जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.

मतदान को लेकर पूरे हिमाचल में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है. वहीं तीसरे और अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 पंचायतों में मतदान होगा.

 

Leave a comment