HIMACHAL: तीसरे चरण का पंचायती चुनाव शुरू, 1137 पंचायतों में किया जा रहा है मतदान

HIMACHAL: तीसरे चरण का पंचायती चुनाव शुरू, 1137 पंचायतों में किया जा रहा है मतदान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पंचायती चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में 1137 पंचायतों में मतदान शुरू हो गए है. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वहीं कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीनके लोग 4बजे के बाद मतदान कर सकेंगे.

तीसरे चरण के चुनाव के लिए 129 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. इसके साथ ही 1137 पंचायतों के मुखिया चुने जाएंगे. वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद ही वोट की गिनती शुरू हो जाएगी और विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी.

मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण में मंडी जिला की 181 पंचायतों में मतदान शुरू हो चुका है.तीसरे चरण में जिला के 1023 वार्डो के लिए शुरू हो चुका है. वहीं उना में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 77 पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान हो रहा है. ऊना में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान होगा.

इसके साथ ही हिमाचल में दोपहर 10बजे तक 18.90फीसदी मतदान हुआ है. मतदान को लेकर पूरे हिमाचल में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है.

Leave a comment