Himachal: मंडी दौरे पर नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह, कहा- लोगों को अपना काम कराने के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा

Himachal: मंडी दौरे पर नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह, कहा- लोगों को अपना काम कराने के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा

मंडी: हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी का दौरा कर लोगों से रूबरू होगी। इस दौरान लोगों की जिन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा नहीं हो सकी है, इस पर चर्चा होगी। शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मंडी में हवाई अड्डा बनाया जा रहा है, ये बहुत अच्छी बात है। इससे कुछ लोग नाराज है। जो इससे प्रभावित हो रहे हैं, इनमें से कुछ लोगों की खेती भी प्रभावित हो रही है। इस कारण इनकी कमाई का साधन छिन जाएगा। इन लोगों से मिलेंगे, सरकार ने इनकी बजाय दूसरी जमीन लेने की मांग की जाएगी।

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि कुल्लू में हवाई पट्टी का विस्तार का मामला केंद्र से उठाया जाएगा। पांगी और जलोड़ीजोत के लिए सुरंग बनाने का मामला केंद्र के समक्ष लाया जाएगा। प्रचार के दौरान जो भी मसले उनके समक्ष लाए गए हैं, उनका हर मामला केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि लोगों को राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि मंडी के लोगों को अपना काम कराने के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा। सांसद का एक कार्यालय में मंडी में खोला जाएगा। वहीं पर सभी लोग अपना कोई भी आवेदन दे सकेंगे। उनके सभी काम वहां से हो जाएंगे। सांसद के तौर पर वहा के लोगों से मिलने व उनकी समस्याएं दूर करने के लिए रूटीन में दौंरे होंगे। वहीं पर बैठकर लोगों की समस्याएं भी सुनी जाएगी। 

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि फोरलेन प्रभावितों का भी मसला केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। राज्य सरकार ने जो वादा उनसे किया था, वह पूरा नहीं किया है। जनजातीय क्षेत्र के लोगों को नौ तौड़ जमीन मिल सके, ये मामला केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले 69 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की का वादा हिमाचल से किया था। इसे कोई भी काम नहीं हुआ है। यह मामला भी सरकार के समक्ष लाया जाएगा। मंडी की जनता की कोई भी समस्या हो उन्हें केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए एक पुल की तरह काम होगा। लोगों को राहत दिलाने के लिए क्षेत्र का विकास कराने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। किन्नौर में लोगों के प्रोजेक्ट के विरोध की बात केंद्र व राज्य सरकार त क पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल में जब सांसद रही तो रोहतांग टनल की मंजूरी मिली, मंडी को आईआईटी मिला, मेडिकल कॉलेज मिला और पानी की समस्या हल हुई। इसी तरह से इस कार्यकाल में भी मंडी से लेकर हिमाचल के विकास कार्यों को दी बनाते हुए आगे चले गए और प्रदेश का विकास करेंगे। अटल टनल पर से सोनिया गांधी की पट्टिका हटाना सही नहीं। उन्होंने हिमाचल के लिए ये सौगात लोगों की मांग पर दी थी।

Leave a comment