Himachal: मेघा तो बरसे पर लोग पीने के पानी को तरसे, बीमारी फैलने की आशंका

Himachal: मेघा तो बरसे पर लोग पीने के पानी को तरसे, बीमारी फैलने की आशंका

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा की विधानसभा नूरपुर के गांव सुलयाली की सबसे पुरानी पीने के पानी की व्यवस्था बारिश और विभाग की लापरवाही से फेल हो चुकी है. पिछले कुछ साल पहले यहां एक पहाड़ पानी के स्टोरेज टैंक पर गिर गया था इस टैंक में कुदरती स्रोतों से पानी इकट्ठा होता था और इस पानी को एक बड़े टैंक में इकट्ठा किया जाता है और गांव के लोगों सप्लाई किया जाता है.

मगर जब से पुराना पानी का टैंक बन्द हुआ है तब से विभाग ने खड्ड में पानी इकट्ठा करके लोगों को भेजना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बरसात के समय खड्ड जो मिट्टी युक्त पानी आता है. लोगों को उसे पीने में मजबूर होना पड़ता है और कई बार खड्ड में पानी ज्यादा आने के कारण जो विभाग ने पानी स्टोर करने की व्यवस्था बनाई होती है. वह टूट जाती है और लोगों को पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिलती है अभी कुछ दिन पहले जो बारिश हुई है. उससे पानी की व्यवस्था जो बनाई गई थी वो टूट चुकी है जिसके कारण लोगों को पिछले तीन-चार दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है अगर जो थोड़ा बहुत पानी मिल भी रहा है वह कीचड़ और मिट्टी युक्त मिल रहा है यहां जो नया पानी स्टोरेज टैंक बना है उसमें सफाई का कोई साधन नहीं है जो है भी वह बहुत ही छोटा है.

लौहारपुरा पंचायत प्रधान कृष्ण हीर ने कहा कि यह सुलयाली का सबसे पुरानी वाटर सप्लाई स्टेशन है यह 1968 को शुरू किया गया था तब इसमें केवल 14 कनेक्शन हुआ करते थे पर आज इसपर हजारों लोगों को सप्लाई किया जा है पर व्यवस्था वैसे की वैसी है कुछ साल पहले यहां एक पहाड़ गिरा था जिसके चलते जो पुराना पानी का टैंक था वह नष्ट हो गया.

इसके साथ ही नाले का पानी एक तरफ हो गया विभाग ने जो पानी के स्टोरेज के हौदिया बनाई है वह नाले के बीच में है जैसे नाले में बरसात का गन्दा, मिट्टी युक्त पानी आता है. वह इन हौदियों में भर जाता है और लोगों को सप्लाई किया जा रहा है इससे लोगों में बिमारियां फैलने का खतरा बढ़ने की संभावना है इस वाटर सप्लाई का पानी सुलयाली गांव,लौहारपुरा पंचायत,सिवली पंचायत के लोगों को जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने जल्द इसे ठीक नहीं करवाया तो लोगों को मजबूरन विभाग कार्यालय में धरना देना पड़ेगा.

वहीं इस समास्या को लेकर जब हमने आईपीएच विभाग एक्सिन अमित डोगरा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि बारिश ज्यादा होने की वजह से यह समास्या हुई है क्योंकि बारिश की वजह से कई जगह पानी की पाइप टूट गई है और कई पानी की स्टोरेज हौदियो को भी नुक्सान पहुंचा है जैसे ही बारिश कम हो जाती है तो यह सारी व्यवस्थाएं ठीक कर देंगे और जल्द ही लोगों को जो पीने के पानी की समास्या आ रही है उससे निजात दिलवा देंगे. उन्होंने एक बात ओर कहीं कि जल शक्ति योजना के तहत काम चला हुआ है जो कुछ समय बाद पूरा हो जाएगा जिससे पूरे गांव को पीने के पानी की समास्या नहीं रहेगी.

Leave a comment