भविष्य में भी प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले की तरह है विश्वास- सीएम जयराम ठाकुर

भविष्य में भी प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले की तरह है विश्वास- सीएम जयराम ठाकुर

मंडी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा के तंज पर मुख्यमंत्री जयराम ने जोरदार पलटवार किया है। मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनऔपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में अलका लांबा अभी नई-नई आई हैं और महिला होने पर वे उनका पूरा सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेता उन्हें ठीक तरह से सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 5 वर्ष कार्य किया है और इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और केंद्रीय नेतृत्व हमेशा प्रदेश को हर संभव मदद और सहयोग प्रदान करता रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भविष्य में भी प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले की तरह मदद करने में विश्वास है।

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर पर केंद्र के हाथों में मात्र कठपुतली होने का तंज कसा गया था। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है। आपको बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयरियां शुरू हो गई है।

Leave a comment