HIMACHAL: हम किसी के खिलाफ नहीं बोलेंगे, लेकिन हमारे खिलाफ बोला, तो सुनना मुश्किल हो जाएगा- सीएम

HIMACHAL: हम किसी के खिलाफ नहीं बोलेंगे, लेकिन हमारे खिलाफ बोला, तो सुनना मुश्किल हो जाएगा- सीएम

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर वीरवार को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के नामांकन उपरांत ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस नेताओं को मंच से चेताते हुए नजर आए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया और उनके समय में मंहगाई चरम सीमा पर थी.

मंहगाई को लेकर अगर भाजपा से सवाल पूछा जाएगा तो कांग्रेस से सवाल पूछना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे माहौल में शुरुआत करने जा रहे हैं. लेकिन अब आगे का दौर कांग्रेस के आचरण पर निर्भर करेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे पास बोलने के लिए इतना है कि कांग्रेस के लिए सुनना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण विधायक एवं वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता कर्मचारियों और अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा में पहली बार चुनकर आए कांग्रेस नेता द्वारा गिद्ध दृष्टि रखने तक की बातें भी कही जा रही हैं. इसके साथ इन नेता द्वारा कई सरकारें आने और जाने की बात कही जा रही हैं. लेकिन उनके बारे में कुछ नहीं कहेंगे और लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.

Leave a comment